"भिक्षुदया - हम भी करते हैं एक दिन का साधु वेश धारण" कार्यक्रम का आयोजन

नालासोपारा। श्री स्थानकवासी जैन श्रावक संघ मेवाड़, उपसंघ नालासोपारा के तत्वावधान और श्रमण संघीय सलाहकार सिद्धांताचार्य राष्ट्रसंत पू. गुरुदेव डॉ. राम मुनि मसा निर्भय व युवा मनीषी श्री विकास मुनि मसा शास्त्री के पावन सान्निध्य में "भिक्षुदया - हम भी करते हैं एक दिन का साधु वेश धारण" कार्यक्रम का आयोजन 25 जुलाई को गुरु अंबेश दरबार, कच्छी स्थानक, नालासोपारा पूर्व (पालघर, महाराष्ट्र) में किया गया। इस आयोजन में 5 सामयिक का लक्ष्य रखा गया था। 
इस दौरान बड़ों के साथ साथ छोटे छोटे बच्चों ने भी साधु वेश धारण किया था जो कि बड़ा ही मनमोहक दृश्य लग रहा था।
भिक्षु दया का महत्व समझाते हुए राम मुनि मसा ने कहा कि आचार्य भगवंत आनंद ऋषी मसा की जन्म जयंति के उपलक्ष्यमें जो भिक्षुदया का कार्यक्रम रखा और साधु वेश धारण कर अपना जीवन धन्य बनायें।  
वहीं विकास मुनि मसा ने कहा कि आज जो नजारा देखने को मिल रहा है उससे ऐसा प्रतित हो रहा है मानो समवसरण चल रहा हो। सभी वरिष्ठ श्रावकों, युवाओं और खास तौर पर बच्चों ने जो भाग लिया है जिससे आपके जीवन परिवर्तन आए। एक दिन की भिक्षुदया आपके लिए सदा के लिए बन जाए। 
भिक्षुदया आयोजन में एक दिन साधु वेष धारण करने वाले कुल 129 लोगों ने भाग लिया। 
जिसमें कमलेश बोहरा, राजेश इंटोदिया, आशीष लोढ़ा, गौरव बडोला, लक्ष्मीलाल एम इंटोदिया, अशोकजी लोढ़ा, मुकेश सांखला, महावीर सिंघवी, जयेश छाजेड, भारत बोहरा, कपिल बोहरा, विकास आंचलिया, राजमल कोटिफोड़ा, सोहनलाल मादरेचा, नरेश सांखला, रमेश मादरेचा, रमेश बोहरा, कमलेश इंटोदिया, भगवती इंटोदिया, मितेश राजावत, महेश सोलंकी, अभिनव सांखला, महावीर सिसोदिया, ललित कोटिफोड़ा, गणेश चपलोत, नरेश इंटोदिया, राजू इंटोदिया, गगन सियाल, लक्ष्मीलाल के इंटोदिया, मुकेश डांगी, धर्मचंद बोहरा, रमेश के. इंटोदिया, प्रीतेश बोहरा, हर्षिल सांखला, हिम्मत इंटोदिया, मदन इंटोदिया, भगवती के इंटोदिया, विनोद रमेश इंटोदिया, प्रवीण इंटोदिया, नंदलाल लोढ़ा, मुकेश बडोला, सुशील दुग्गड, संजय दुग्गड, महेन्द्र लोढ़ा, प्रवीण लोढ़ा, नरेश लोढ़ा, दीपक बोहरा, सुरेन्द्र लोढ़ा, हेमंत कच्चरा, नेमीचंद इंटोदिया, हितेश पामेचा, मुकेश आर. इंटोदिया, मुकेश ए. मादरेचा, संदीप चोरड़िया, कवीश आर. इंटोदिया, कवित आर इंटोदिया, संजय वडालमिया, साहिल सांखला, आदर्श बोहरा, हितेश इंटोदिया, सिद्धार्थ इंटोदिया, मोहित सांखला, भगवतीलाल कोटीफोड़ा, विनोद चौहान, डालचंद सांखला, मनीष सांखला, आरुष विनोद चौहान, मदनलाल दुग्गड, राकेश पामेचा, अशोक चोरड़िया, कियान बोहरा, हंसराज बोहरा, मांगीलाल लोढ़ा, रमेश एम इंटोदिया, शांतिलाल सोलंकी, गणेश इंटोदिया, पुखराज लोढ़ा, महेंद्र गोटी, अशोक छाजेड़,  हीरा पोखरना, मांगीलाल बाशा,  मोतीलाल कच्छारा, विकास आंचलिया, अनील कोठारी, राऊल वडालमीया, संतोष पामेचा, मुकेश सियाल, गणेश चपलोत, मुकेश बडोला, रोशनलाल धाकड़, लक्ष राकेश वदामा, विहान मुकेश बडोला, नेमिन मुकेश बडोला, गोविंद बाफना, तोलाराम पामेचा, भरत राजावत, सक्षम पी. इंटोदिया, श्रेयांश पी. इंटोदिया,  गोपीलाल सिंघवी, पार्थ एम. राजावत, रुद्रा इंटोदिया, लालचंद डांगी, रौनक इंटोदिया, कुंदन इंटोदिया, भावेश इंटोदिया, संजय जैन, मुकेश चपलोत, अदित्य नितेश लोढा, कनिश लोढा, धर्मेश इंटोदिया, प्रीत इंटोदिया, सिद्धम आशीष लोढ़ा, पारस नवलखा, अनुज नवलखा, भवर नवलखा, बाबूलाल बड़ौला, बाबुलालजी चोरड़िया, लालजी कोठारी, निखिल बडोला, भेरूलाल वडालमिया, निर्मल मांडोत, जीतू इंटोदिया, शांतिलालजी पिपाड़ा, विक्की इंटोदिया, रूपरजत रान्का, बसंतीलाल चौहान, जैनम मेहता, सम्यक सांखला है।
कार्यक्रम में वक्ता के रूप में अशोक लोढा, रमेश एम इंटोदिया, रमेश बोहरा, भरत बोहरा, लक्ष्मीलाल के. इंटोदिया, कपिल बोहरा ने अपने विचार व्यक्त किए। महिला मंडल ने गोचरी का शानदार आयोजन किया। कन्या मंडल की सक्रियता अच्छी रही। अम्बेश पाठशाला के बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। 
कार्यक्रम का संचालन प्रवीण इंटोदिया ने किया और यह जानकारी लक्ष्मीलाल इंटोदिया ने दी।

Comments

Popular posts from this blog

Maharashtra Postal Circle Commemorates Golden Jubilee of Iconic Film ‘Sholay’Mumbai, August 15, 2025

Poonam Jhawer’s Stunning Transformation – Simplicity to Sensation

“Rani’s Bigg Boss Dream: Winning Hearts with Love, Harmony, and Stardom”